
टिहरी गढ़वाल लोक सभा के लिए कार्यकर्त्ताओ ने घर घर जा कर जनता से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 21 मार्च 2024
जैसे जैसे चुनावी बेला नजदीक आ रही है वैसे वैसे भाजपा कार्यकर्त्ताओ के द्वारा प्रचार प्रसार जोड़ पकड़ता जा रहा है। भरी गर्मी में कार्यकर्त्ताओ के द्वारा घर घर जा कर जनता से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की जा रही है।
टिहरी गढ़वाल लोक सभा की बीजेपी की प्रत्याशी पूर्व लोक सभा सदस्य माननीया माला राज्य लक्ष्मी शाह के लिये डोर टू डोर प्रचार ने आपना जोड़ पकड़ लिया है।
आज बीजेपी कार्यकर्त्ताओ द्वारा वार्ड 17चखुवाला एवम इससे लगते इलाकों में जा कर प्रचार प्रसार किया। बीजेपी के द्वारा चखुवाला में नमित पार्षद सतीश कपूर के नेतृत्व में घर घर जा कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जनता को बताया जा रहा है की बीजेपी सरकार ही विकसित भारत के संकल्प को मजबूत बना कर राष्ट्र के विकास की आधारशीला को मजबूत कर सकती है।
इस अवसर पर दीपा शाह, हरीश नारंग,लक्ष्मी पाल, सौरव डोभाल, सतेंद्र भंडारी, कुलदीप सिंह ललकार,श्याम सुन्दर,रवि शर्मा, मीना शर्मा, अमित वर्मा, जगदीश पोखरियाल, सुरेश शाह, सचिन सोंधी, अरुण शाह, कृष्ण गोपाल रूहेला, अनस बेग आदि अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।