
प्रदेश में अव्यवस्थित 628 देशी/विदेशी मदिरा दुकानों में से 544 मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन में निर्धारित लक्ष्य 2437 करोड़ राजस्व के सापेक्ष 2121.19 करोड़ राजस्व सुरक्षित कर लिया।
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 24 मार्च 2024
आबकारी नीति विषयक नियमावली 2024 के अंतर्गत प्रदेश में अव्यवस्थित 628 देशी/विदेशी मदिरा दुकानों में से 544 मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन सफलता पूर्वक पूर्ण करते हुए निर्धारित लक्ष्य 2437 करोड़ राजस्व के सापेक्ष 2121.19 करोड़ राजस्व सुरक्षित कर लिया गया है। जो कि मदिरा दुकानों के व्यवस्थापन से सीधे प्राप्त होने वाले राजस्व का 87% है। शेष अव्यवस्थापित (अनसेटल्ड) मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन द्वितीय चरण की लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा इस हेतु भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति प्राप्त होने के पश्चात आबकारी विभाग द्वारा कार्यक्रम की समय सारणी जारी की जा चुकी है और जनपद स्तर पर विज्ञापन के माध्यम से व्यापक प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है। जनपद रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, देहरादून व टिहरी में मदिरा दुकानों का शत प्रतिशत व्यवस्थापन हो चुका है। यह भी उल्लेख करना है कि विभाग को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 4440 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है। विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु निर्धारित लक्ष्य 4000 करोड़ रुपये के सापेक्ष अद्यतन तक 3961.24 करोड़ रुपये का राजस्व विभाग द्वारा प्राप्त किया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु निर्धारित लक्ष्य रुपये 4440 करोड़ के सापेक्ष शत प्रतिशत राजस्व हासिल करने का लक्ष्य विभाग ने रखा है।