
वार्ड न 63 के नव निर्वाचित पार्षद श्री दिनेश केमवाल ने अपने चुनावी घोषणापत्र में लिखे शिवलोक रामनगर कॉलोनी को जोड़ने वाले पुल चौड़ीकरण हेतु पी डबल्यू डी के अधिकारियों के साथ सर्वे किया।
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार , 13 फरवरी 2025
शिवलोक रामनगर कॉलोनी के मुख्यमार्ग को जोड़ने वाले पुल के चौड़ीकरण हेतु वार्ड न 63 के नव निर्वाचित पार्षद श्री दिनेश केमवाल की पहल। श्री केमवाल द्वारा आज पी डबल्यू डी के अधिकारियों के साथ पुल के चौड़ीकरण है सर्वे किया गया। दिनेश केमवाल के द्वारा अपने चुनावी घोषणापत्र में रामनगर शिवलोक कॉलोनी को जोड़ने वाले पुल को प्राथमिकता से चौड़ीकरण करने बात की थी।
निर्वाचित पार्षद श्री दिनेश केमवाल ने कहा की अपने वार्ड न 63 कि जनता के हित में किए गए चुनावी घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया जायेगा। इसी क्रम में सर्वप्रथम रामनगर शिवलोक कॉलोनी को जोड़ने वाले पुल को प्राथमिकता देते हुए उसके चौड़ीकरण को लेकर पी डबल्यू डी के अधिकारियों के साथ पुल के चौड़ीकरण को लेकर सर्वे किया।
63 के नव निर्वाचित पार्षद श्री दिनेश केमवाल ने बताया कि पुल के चौड़ा होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।