
गुरुद्वारा रेस कोर्स में 21 फरवरी को विशेष कीर्तन दरबार द्वारा साका ननकाना सहिब के शहीदो कि याद में विशेष समागम का आयोजन श्री गुरु हर किशन सहिब कीर्तन एकेडमी व अकाल पुरख कि फ़ौज द्वारा करवाया जा रहा है ::::: डी पी सिंह।
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 15 फरवरी 2025
गुरुद्वारा रेस कोर्स में दिनाँक 21 फरवरी 2025 को शाम 6:30 से 10:30 बजे तक विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन का आयोजन साका ननकाना सहिब के शहीदो कि याद को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन श्री गुरु हर किशन सहिब कीर्तन एकेडमी व अकाल पुरख कि फ़ौज द्वारा मनाया जा रहा है जिसमें श्री गुरु ग्रन्थ सहिब कि हजूरी में पंथ प्रसिद्ध प्रचारक ज्ञानी हरपाल सिंह जी फ़तहे गढ़ सहिब द्वारा संगत को साका ननकाना सहिब के शहीदी साके के इतिहास से जानू परिचित कराएँगे इसके उपरांत भाई जगतार सिंह, हजूरी रागी दरबार सहिब अमृतसर द्वारा गुरबाणी कि अमृत वर्षा से संगत को निः हाल करेंगे वहीं भाई रुस्तम सिंह हजूरी रागी रेस कोर्स भी संगत को नाम बाणी से जोड़े गे इसके उपरांत श्री गुरु हर किशन सहिब कीर्तन ए केडमी के बच्चे बच्चियों द्वारा कीर्तन द्वारा संगत को नि हाल किया जायेगा ये जानकारी डी पी सिंह द्वारा दी गईं उन्होंने कहाँ कि इस आयोजन में गुरुद्वारा रेस कोर्स कमेटी, उत्तराखंड सिख को ऑडी नेशन कमेटी, गुरमत प्रचार सभा द्वारा भी आपना सहयोग दिया जा रहा है।
इस अवसर पर गुरदीप सिंह सहोता, हरप्रीत सिंह, तलवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।