
एंजल पुनेरा, आन्या बिष्ट की जोड़ी ने आल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में पदक जीता।
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 24 अप्रैल 2024
16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक बंगलोर में योनेक्स सनराइज आल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित हुआ। जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों ने क्वालीफाई करके फाइनल तक अपनी जगह बनाई जिसमें उन्होंने क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में ओड़िशा के प्रगति परीदा और विशाखा टोप्पो की जोड़ी को 21-18,21-12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और सेमीफाइनल में उन्होंने महाराष्ट्र की तारिणी शूरी तथा श्रावणी वालेकर की जोड़ी को 17-21,21-16,21-19 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया लेकिन फाइनल में उन्हें एक कठिन मुकाबले में नबया कंडेरी(आंध्र प्रदेश)और रेशिका यू( तमिलनाडु )की जोड़ी से पराजित होकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन ऐशोशिएशन के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक, डाक्टर अलकनंदा अशोक सचिव बी एस मनकोटी कोषाध्यक्ष राम अवतार एंजल के कोच दीपांकर वर्मा, आन्या के कोच दीपक बिष्ट, उनके माता-पिता और बैडमिंटन परिवार उत्तराखंड के सभी सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी जताई है और शुभकामनाएं दी।