
ऋषिकेश में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हुई मारपीट।
उत्तराखंड (ऋषिकेश) मंगलवार, 26 मार्च 2024
आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों के बीच होली के दिन किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट हुई तो एक पक्ष अपना मेडिकल कराने सरकारी अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में पहुंचा। जहां दूसरा पक्ष भी पीछे-पीछे अस्पताल आ गया।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच फिर से मारपीट हो गई। बीच बचाव में आई महिला डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के साथ भी दोनों पक्षों ने बदसलूकी करते हुए हाथापाई की। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस के साथ भी एक पक्ष की महिला उलझते हुए देखी गई। पुलिस पर हाथ उठाते हुए भी महिला को लोगों ने देखा। इस दौरान अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में जगह-जगह खून गिरा हुआ दिखाई दिया। काफी देर तक हुए हंगामा के बाद दोनों पक्ष वापस लौट गए। हंगामे के बाद महिला डॉक्टर ने पुलिस को सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत पर अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने बुलाया है।
एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी की भी शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।