
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने अवगत कराया कि मतदान के चलते शस्त्र/असले जमा किये जा रहे हैं।
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 19 मार्च 2024
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाइन्स के अनुसार कुछ श्रेणी होती है, जिनके शस्त्र/असले जमा किये जाते हैं, ऐसे व्यक्ति जिनसे शांति भंग होने की आशंका हैं तथा जो व्यक्ति जमानत पर है तथा जिनके विरूद्ध मुकदमें दर्ज है। उनके शस्त्र जमा कराये जाते हैं। असले एवं शस्त्रों की स्क्रीनिंग करते हुए उनका जमा कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिनका कोई अपराधिक इतिहास नहीं है, ऐसे किसी व्यक्तियों को असले जमा कराने की बाध्यता नही है। यदि कोई लोग स्वैच्छिक रूप से अपने असले जमा करा रहे हैं तो उनके असले भी जमा किये जा रहे है।