
राष्ट्रवादी सिख मोर्चा संयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने कहा कि 1984 मामले में दोषी करार पूर्व सांसद सज्जन कुमार को मिले फांसी की सजा।
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 13 फरवरी 2025
आज राष्ट्रवादी सिख मोर्चा ने चखुवाला कार्यलय में बैठक आयोजित की जिसमें सयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ कि 1984 सिख कत्लेआम (नस्ल कुशी ) से संबंधित एक और मामले में पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दिल्ली कि विशेष अदालत रोउज ए वेन्यू स्थित अदालत द्वारा दोषी करार दें दिया है सजा पर माननीय अदालत में 18 फरवरी को बहस होनी है दिल्ली में एक सिख पिता पुत्र कि हत्या व लूट में सज्जन कुमार को दोषी करार दें दिया है जिस पर राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने कहाँ कि सिख समाज 41 वर्षों से न्याय कि आस में है और माननीय न्यायालय से आशा करती है कि देर से ही सही पर सिखों को न्याय तो मिले सिख समाज सज्जन कुमार पूर्व सांसद के कुकरत्यो के लिए फांसी कि माँग करता है और आशा रखता है न्याय जरूर होंगा ।
इस अवसर पर दारा सिंह, रघुबीर सिंह, सुरजीत सिंह, हरभजन सिंह रेयात, गुरदीप कौर, कुलबीर चन्नी, जसपाल सिंह आदि उपस्थित थे