कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल भाजपा में शामिल।
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 07 अप्रैल 2024
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल भाजपा में शामिल हुए । कल उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया था तो वही आज कांग्रेस ने उन्हें 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों और सैकड़ो लोगो के साथ आज भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड की यह लहर बताती है कि इस बार देवभूमि में उनके उम्मीदवारों का जमानत बचाना भी मुश्किल होने वाला है। साथ ही विकसित भारत के निर्माण में सहयोग करने वालों का मतदान तक स्वागत रहेगा ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने सभी लोगों का भाजपा परिवार में हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा, आज बीजेपी सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में सभी दलों से लोग आ रहे हैं। आप सभी भी देश में जारी विकास के मिशन में अपना योगदान और सहयोग देने के लिए हमारे साथ आए हैं।
उन्होंने कहा हमारे यहां कार्यकर्ताओं में से नेता निकलते हैं जन्म के अधिकार से कोई नेता नहीं बनता है। इसलिए हमारे यहां काम करने की पद्धति से कार्यकर्ता का विकास होता है । हम ऐसी एकमात्र पार्टी हैं जो अपने विचारों एवं सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करती हैं ।
एक के बाद एक कांग्रेस के बड़े नेताओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भाजपा में आना बताता है कि देवभूमि में कांग्रेस मुक्त अभियान सफल होने जा रहा है । उन्होंने कहा, अभी भी जो अच्छे लोग कांग्रेस एवं अन्य पार्टियों में हैं उनका भी मतदान के दिन तक स्वागत है ।
वहीं इस अवसर पार्टी में शामिल होते हुए दिनेश अग्रवाल ने कहा 1968 से उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन कांग्रेस में शुरू किया लेकिन आज कांग्रेस में नेतृत्व का अभाव है । जिसको देखते हुए किसी भी वैचारिक और जनता से जुड़ाव रखने वाले व्यक्ति के लिए कांग्रेस में रहना अब संभव नहीं है। साथ ही स्पष्ट किया, वह निस्वार्थ भाव से आए हैं और अपने को बेहद सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें देश को आगे बढ़ने वालों के सहयोग का मौका मिल रहा है।
इसी तरह लोहाघाट पिथौरागढ़ से बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
