
बाइक सवार दो बदमाशों ने ज्वैलर्स को तमंचे की नोक पर लूटा।
उत्तराखंड (ऋषिकेश) मंगलवार, 19 मार्च 2024
ऋषिकेश में बाइक सवार दो बदमाशों ने देर रात दुकान बंद करके घर जा रहे एक ज्वैलर्स को तमंचे की नोक पर लूट लिया। वारदात में बदमाश ज्वैलर्स का बैग लेकर फरार हो गए। बैग में 25 हजार रुपए नकद चार पांच मंगलसूत्र पुराना सोना और दुकान की चाबियां रखी थी। जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख से अधिक बताई गई है। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित ज्वैलर्स प्रवीण वर्मा से पूछताछ कर जानकारी हासिल की। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए आसपास में चेकिंग चलाकर नाकेबंदी भी की। लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नही चढ़ सके। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
पीड़ित ज्वैलर्स प्रवीण वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने मौका मुआयना किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए है। एसओजी की मदद भी ली जा रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा।