पूर्व प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा के समीम दुर्रानी के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए वोट मांगे।
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 17 अप्रैल 2024
भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को भारी मतों से विजय बनाने के संकल्प को लेकर आज पूर्व प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा के समीम दुर्रानी, के नेतृत्व में नगर में कार्वेट कालोनी ,गलरघटटी, ग्राम चिल्किया, टांडा मल्लू, चौपड़ों क्षेत्र में किया घर घर जाकर प्रचार।
अपार जन समर्थन इस मौके पर समीम दुर्रानी ने कहा की जिस जोश से जनता कन्धे से कन्धा मिलाकर खडे़ हो रहे हैं उन्होंने कहा की जनता का प्यार और समर्थन को देखकर लगता है की अनिल बलूनी बम्फर वोटों रिकॉर्ड जीत हासिल कर संसद में पहूचें आज नगर में खत्ताडी, कोटद्वार रोड,पूरानी आबकारी, रेलवे कालोनी,उत्तरी खताडी,ब्लोक रोड,गौजानी, सांवल्दे,धनपुर,फौजी कालोनी,पुछडी ,आदी क्षेत्रों में घर घर जा कर प्रचार करेंगे इस प्रचार अभियान में कलीमुद्दीन चौधरी,हाजी मोहम्मद इकराम, नरेश सैनी, सुरेश जौहरी, दिल शेर हुसैन, नरेंद्र सिंह ऊर्फ राजा भाई डा, जुनैद अख्तर मोहम्मद दानिश रहेंगे
